
सागर जिले की केसली थाना पुलिस ने फर्नीचर दुकान में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
फरियादी महेंद्र तिवारी निवासी जरुआ ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्नीचर दुकान 25 अगस्त से बंद थी। 6 सितंबर को दुकान खोली तो अंदर रखा लकड़ी का पलंग, सोफा सेट, आरी, निहानी, बसूला, ड्रिल मशीन, हैंड कटर और मोटर चोरी हो चुकी थी।
छत से घुसकर की थी चोरी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 6 सितंबर की रात दुकान की छत से अंदर घुसकर चोरी की थी। दबिश बढ़ने पर चारों ने चोरी का सामान भटुआ सैर नाले किनारे फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
जांच में संदेहियों के नाम सामने आने पर केसली पुलिस ने पुतर्रा पुल के पास प्रताप भदौरिया और दो नाबालिगों को पकड़ा। इसी दौरान बाबू उर्फ गौतम गौड़ को पुतर्रा तिराहा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में चारों ने जुर्म कबूल किया।
आरोपियों को जेल भेजा गया
थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि प्रताप भदौरिया और बाबू उर्फ गौतम गौड़ को कोर्ट में पेश कर उपजेल रहली भेजा गया। वहीं दोनों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह सागर भेज दिया गया है।