
रीवा के नए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। सोमवार को कंट्रोल रूम में आयोजित पहली जिलास्तरीय बैठक में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए।
एसपी ने कहा कि जिले से अपराध और अपराधी दोनों को खत्म करना होगा। इसके लिए अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। खासकर बार-बार अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
मेडिकल नशे पर विशेष अभियान
उन्होंने मेडिकल नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही युवाओं को खेल, संगीत और अन्य गतिविधियों में जोड़कर नशे से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। एसपी ने कहा कि नशा एक बड़ी समस्या है और समाज व पुलिस को मिलकर इसके खिलाफ काम करना होगा।
जनता की शिकायतें प्राथमिकता में
चौहान ने जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता पर निपटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य काम जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
पुलिस-समाज के बीच समन्वय पर जोर
बैठक में एसपी ने स्पष्ट किया कि अपराध पर नियंत्रण तभी संभव है जब पुलिस और समाज मिलकर काम करें। छवि सुधारने के लिए पुलिस को पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करना होगा।
अनुशासन और दौरे की चेतावनी
एसपी ने अनुशासन पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जिले के थानों का दौरा करेंगे और सीधे लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने दोहराया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा और सेवा करना है।