
मोह जिले के हटा में चंडी जी वार्ड इलाके में एक किराना दुकान से रविवार रात चोरी हुई। चोर ने दुकान के पीछे लगे लोहे के जंगले को काटकर वारदात को अंजाम दिया। दुकान के मालिक शैलेश अग्रवाल ने सोमवार सुबह दुकान खोली तो पीछे का दरवाजा खुला और वेंटिलेशन टूटा मिला।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक चोर ड्राज से पैसे निकालता हुआ दिखाई दे रहा है। चोर ने सीसीटीवी कैमरे को घुमाकर ड्रॉज के बगल में रखे बॉक्स से 13 लाख 50 हजार रुपए चुरा लिए। चोर ने सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ की।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।