
रीवा शहर में हाल ही में हुई चोरी और एटीएम बूथ में चोरी के प्रयास के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। रात्रिकालीन गश्त में इजाफा किया गया है और थाना प्रभारियों ने बैंकों और एटीएम बूथों में सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए बैंकों का दौरा शुरू किया है।
रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने अमहिया क्षेत्र के सभी बैंकों का भ्रमण किया। उन्होंने प्रबंधकों से मिलकर सुरक्षा संबंधी सभी मानकों पर चर्चा की और सीसीटीवी दुरुस्त रखने की हिदायत दी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत थाने को देने पर जोर दिया गया। साथ ही बैंक आने वाले आगंतुकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
सीसीटीवी की क्षमता और स्थान की जांच
पुलिस ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की भी जांच की। यह देखा गया कि क्या कैमरे पर्याप्त हैं या कुछ जगह और कैमरों की जरूरत है। साथ ही जांच की गई कि सभी कैमरे बेहतर ऑडियो और वीडियो फुटेज दे पा रहे हैं या नहीं।
सुरक्षा का उद्देश्य संभावित अपराधों पर लगाम लगाना
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य संभावित अपराधों पर लगाम लगाना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अक्सर ग्राहकों की भीड़ में कुछ बदमाश हाथ साफ करने या अन्य संदिग्ध गतिविधियां करते पाए जाते हैं। ऐसे मामलों में बैंकों की चाक-चौबंद व्यवस्था और सीसीटीवी पुलिस और लोगों के लिए मददगार साबित होते हैं।
