
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में व्यापारी से 45.50 लाख रुपए की डकैती के मामले में 8 महीने से फरार आरोपी पप्पू पटेल को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
21 दिसंबर 2024 को खुरई रोड ओवरब्रिज पर सुबह करीब 6 बजे व्यापारी सुनील लहरवाली निवासी सिंधी कैंप के साथ लूट हुई थी। बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उनका बैग छीन लिया था, जिसमें 45.50 लाख रुपए नगद थे।
अब तक 12 आरोपी जेल भेजे जा चुके
वारदात की जांच में पुलिस ने पहले 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी जब्त की थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मिलकर डकैती की योजना बनाई थी और रकम छुपाई थी। सभी को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया था।
लोकेशन ट्रेस कर दबिश दी गई
पुलिस और साइबर टीम लगातार फरार आरोपी पप्पू की तलाश कर रही थी। उसकी लोकेशन कनेरा के पास मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पप्पू पिता इमरत पटेल (उम्र 33 वर्ष), निवासी कनेरा देव है।
शेष नकदी की तलाश जारी
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल किया है। शेष नकदी की बरामदगी के लिए जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी से डकैती की पूरी वारदात को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।