
दमोह की अभिनव होम्स कॉलोनी में सागर लोकायुक्त ने मंगलवार दोपहर आरईएस के सब इंजीनियर राजन सिंह ठाकुर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
सब इंजीनियर राजन सिंह ने ग्राम पंचायत बारामासा की सरपंच लीला गौंड से निर्माण कार्यों के मूल्यांकन के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। सरपंच ने बताया कि पंचायत में कई निर्माण कार्य हुए थे। इनमें 3.70 लाख की पुलिया, 4 लाख की सीसी रोड, 15 लाख का सामुदायिक भवन और 4 लाख की स्कूल बाउंड्री वॉल शामिल थी।
निर्माण कार्य दो साल पहले पूरा हो चुका था। लेकिन सब इंजीनियर मूल्यांकन नहीं कर रहे थे, जिससे भुगतान रुका हुआ था। सरपंच ने पहले ही 10 हजार रुपए दे दिए थे। फिर भी वह 50 हजार की मांग कर रहे थे।
सरपंच ने 16 सितंबर को लोकायुक्त एसपी से शिकायत की। शिकायत का सत्यापन उसी दिन कर लिया गया। मंगलवार को पहली किस्त के 20 हजार रुपए लेते समय लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त टीआई रंजीत सिंह के अनुसार, आरोपी सब इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।