
पन्ना जिले में दो पटवारियों पर एक गरीब आदिवासी परिवार की जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। मंगलवार को पीड़ित रूपलाल गौड़ ने कलेक्टर से शिकायत कर पटवारी संतोष खटीक और मुकुंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शिकायत के अनुसार, पीड़ित रूपलाल गौड़ को सरकारी सहायता का झूठा वादा कर आगरा से देवेंद्र नगर बुलाया गया था। पटवारियों ने उन्हें 2 लाख रुपए का एक चेक दिया, लेकिन बाद में चालाकी से वह पैसे वापस ले लिए। इस बीच उन्होंने धोखे से रूपलाल की कीमती जमीन की रजिस्ट्री पटवारी मुकुंद सिंह की पत्नी रीतिका सिंह के नाम पर करा ली।
इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी पटवारी जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। पीड़ित परिवार ने इस घटना के विरोध में समाज सेवियों के साथ कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया और तत्काल रजिस्ट्री रद्द करने की मांग की।
मामले में नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे ने बताया कि पीड़ित परिवार का आवेदन कलेक्टर को भेजा जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
