
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा ब्लॉक स्थित बोरी कला गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। मंगलवार दोपहर स्कूली बच्चों और गांव के युवाओं ने मिलकर पूरे गांव में जागरूकता रैली निकाली।
रैली के दौरान बच्चों ने स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए नारे लगाए। उन्होंने गांव वालों को स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया। गांव के युवा राजेंद्र पटेल ने बताया कि पंचायत द्वारा गांव में सीसी सड़कों का निर्माण कराया गया है। लेकिन कुछ लोग सड़कों पर गंदगी फैला रहे हैं। इससे बीमारियां फैल रही हैं।
इसी के साथ गांव के युवाओं ने एक और महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। उन्होंने हटा थाने में शराबबंदी के लिए आवेदन दिया है। राजेंद्र पटेल के अनुसार, गांव में कई जगह अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इससे युवा शराब के नशे के आदी हो रहे हैं। युवाओं की मांग है कि गांव में शराबबंदी लागू की जाए।
