
सागर के सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम हिलगन में अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मंगलवार को बड़ी संख्या में गांव के लोग कलेक्टर-एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने गांव में अवैध रूप से चल रही शराब बिक्री पर रोक लगाने और शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामसभा में लिया प्रतिबंध का फैसला
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ग्रामसभा में सर्वसम्मति से यह तय किया गया है कि गांव में अवैध शराब की बिक्री नहीं होगी। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे शराब बेचने का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की और कोई अनहोनी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
स्कूल के पास बिक रही शराब, छात्र-छात्राएं परेशान
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के हाईस्कूल के 100 मीटर के दायरे में ही खुलेआम शराब बेची जा रही है। इस स्कूल में हिलगन सहित आसपास के करीब 12 गांवों के बच्चे पढ़ने आते हैं। शराबियों की वजह से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शिक्षकों और डॉक्टरों ने भी बनाई दूरी
गांव के ब्रजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि गांव में सब्जी भले न मिले, लेकिन शराब आसानी से मिल जाती है। स्कूल में प्राइमरी से लेकर हाईस्कूल तक की पढ़ाई होती है, लेकिन शिक्षक गांव में आना नहीं चाहते। अस्पताल में भी डॉक्टर आने से कतराते हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और गांव का माहौल खराब हो रहा है।
ग्रामीण बोले- कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आंदोलन
ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने मांग की कि गांव और खासकर स्कूल के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह शराब मुक्त घोषित किया जाए, ताकि बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।
