
दमोह की कोतवाली पुलिस ने 3.50 लाख रुपए की 35 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम को पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और उन्हें कोर्ट में पेश किया।
एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया के मुताबिक, 15 सितंबर की रात मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ संदिग्ध लोग पथरिया रेलवे ओवर ब्रिज फाटक के पास खड़े हैं। सूचना के आधार पर सीएसपी एचआर पांडे और कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने टीम के साथ मौके पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.50 लाख रुपए है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान योगेश धारु (25), गोलू उर्फ सौरभ रजक (23) और जित्तू उर्फ यशवंत ठाकुर (45) के रूप में हुई है। ये सभी दमोह के ही रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
एएसपी ने बताया कि आरोपी योगेश और जित्तू पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे थे।
