
पन्ना की एक हीरा खदान में मिले करीब एक करोड़ रुपए हीरे (150 कैरेट) की हेराफेरी का मामला सामने आया है। खदान संचालक ने इसकी शिकायत कोतवाली और हीरा अधिकारी से की है।
मैहर निवासी खदान संचालक जय बहादुर सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उन्हें 13 फरवरी 2025 को कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हीरा खदान के लिए पट्टा मिला था। उन्होंने इस खदान में किशोर खोड़े (इंदौर), नरेंद्र कुमार सेन (बिलखुरा पन्ना), दयाराम पटेल (बिलखुरा पन्ना), महेंद्र सिंह गौड़ (मठली पन्ना) और प्रकाश पटेल (बिलखुरा पन्ना) को पार्टनर बनाकर काम शुरू किया था।
पार्टनर ने भेजा था हीरे का फोटो
शिकायत के अनुसार, 5 सितंबर को खदान में लगभग 150 कैरेट का हीरा निकला। इसकी जानकारी पार्टनर किशोर खोड़े ने फोन पर दी और हीरे की तस्वीरें भी भेजीं। हालांकि, 6 सितंबर को जब हीरा कार्यालय में जमा करने की बात आई और बताया गया कि हीरा दयाराम पटेल के पास है, तो दयाराम ने खदान में हीरा मिलने और उसके पास होने की बात से इनकार कर दिया।
शिकायतकर्ता जय बहादुर ने आशंका जताई है कि दयाराम अपने या अन्य रिश्तेदारों के नाम पर हीरा कार्यालय में हीरा जमा कर सकता है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस हीरे को न तो जमा किया जाए और न ही नीलामी में रखा जाए। शिकायत के साथ कथित 150 कैरेट हीरे की तस्वीर भी संलग्न की गई है।
हीरा कार्यालय में की शिकायत
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और कार्यालय में आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जिसके विरुद्ध शिकायत की गई है, उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी यह कहना मुश्किल है कि यह हीरा ही है या कोई चमकदार पत्थर। पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने पुष्टि की कि उन्हें आवेदन पत्र मिला है और मामले की जांच की जाएगी।