
रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में बोरी फैक्ट्री के पास ऑटो में बैठी महिला का बैग छीनने वाले झपटमार गिरोह का पुलिस ने बुधवार शाम खुलासा कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि सिलपरा नहर के आगे बोरी फैक्ट्री के पास ऑटो से जा रही महिला के साथ घटना हुई थी। बाइक पर सवार तीन युवकों ने ऑटो रोककर झपट्टा मारते हुए उसका बैग छीना। बैग में नकदी और कान के झुमके रखे हुए थे। पीड़िता ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
मास्टरमाइंड निकला वांछित बदमाश
पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित था। जिलेभर में उस पर झपटमारी और गंभीर अपराधों के केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने बताया कि बैग में रखी ज्वेलरी एक ज्वेलर्स को बेची गई है।
ज्वेलर्स से बरामद हुए गहने
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान पर दबिश दी और वहां से बेचे गए गहने बरामद कर लिए। पुलिस का कहना है कि पूरे गिरोह ने मिलकर वारदात की योजना बनाई थी।
चार गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अली (20), इरशाद खान (21), समीर खान (20) और अमन मुस्कान (23) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस का दावा- जल्द पूरा गिरोह सलाखों के पीछे होगा
थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने कहा कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।