
दमोह शहर के चरहाई बाजार स्थित चंद्रा एंड संस नामक प्रतिष्ठान पर मंगलवार रात सागर जीएसटी और दमोह वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम को यहां पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी जिसके बाद दो जिलों के अधिकारी यहां पहुंचे। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही, जिसमें विभागीय अधिकारियों ने दुकान और कार्यालय में रखे समस्त दस्तावेजों की गहन जांच की।
इस दौरान अन्य व्यापारियों में हड़कंप के हालात बन गए, क्योंकि इस स्थान पर दर्जनों की संख्या में बड़े-बड़े व्यापारियों की गोदाम है। बुधवार को कई फर्म संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान ही नहीं खोले। इस दौरान टीम के किसी भी सदस्य ने मीडिया से कोई बात नहीं की। सूत्रों के अनुसार टीम ने सबसे पहले फर्म के पिछले कई महीनों के खरीद-बिक्री संबंधी बिल, कैशबुक और अकाउंट रजिस्टर को कब्जे में लिया। इसके बाद जीएसटी रिटर्न और ऑनलाइन दाखिल किए गए रिकार्ड को चेक किया गया। जांच के दौरान प्रारंभिक स्तर पर कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि फर्म द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की जा रही थी।
अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है। सभी दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है और अगले एक-दो दिनों में पूरे असिसमेंट (विवरण सहित रिपोर्ट) प्रस्तुत किया जाएगा। विभाग की ओर से यह भी संकेत मिले हैं कि फर्म पर भारी भरकम टैक्स और जुर्माना लगाए जाने की संभावना है।
बहुत बड़ा है कारोबार
बता दें कि चंद्रा एंड संस सोयाबीन ऑइल समेत कई अन्य एजेंसी का कारोबार संभालती है और क्षेत्र की बड़ी फर्मों में शुमार है। यही वजह रही कि इस छापामार कार्रवाई की खबर लगते ही शहर के अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारियों ने देर रात तक अपने-अपने कागजातों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया।