
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को लेकर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सागर के जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 300 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
मरीजों की जांच के बाद उन्हें अस्पताल प्रबंधन द्वारा निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर साहू, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. संतोष पटेल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र कनेरिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत तिवारी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक ठाकुर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिति दुबे तथा नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. अंकिता सिंह ने मरीजों का परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया।
अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। सभी की क्रमवार जांच की गई और गंभीर मामलों को तुरंत उपचार के लिए भर्ती किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. एलएस शाक्य ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सभी प्रकार की जांचें की। मरीजों को परामर्श और दवाएं मुफ्त दी गईं। शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।