
पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम करही स्थित शासकीय प्राथमिक शाला नयागांव की बाउंड्रीवाल पर भगवान श्रीराम के लिए अभद्र टिप्पणी लिखे जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने ये शब्द देखे, जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
सूचना मिलने पर पवई थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि इस कृत्य में शामिल शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच
पुलिस की मौजूदगी में बाउंड्रीवाल पर लिखे अभद्र शब्दों को रंग से पुतवा दिया गया। इस घटना के बाद ग्राम करही निवासी 56 वर्षीय नरेंद्र सिंह परिहार, विजय द्विवेदी और साहब सिंह परिहार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के पीछे की बाउंड्रीवाल पर भगवान श्रीराम के प्रति कई बार अभद्र टिप्पणी लिखी गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि इस टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और यह सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे।