
सीएम डॉ. मोहन यादव आज रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब 163 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम चाकघाट मंडी प्रांगण में आयोजित विंध्य विकास सम्मेलन के तहत दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से संवाद भी करेंगे और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया जाएगा।
बहरी हादसे के बाद सीधी का दौरा रद्द
मुख्यमंत्री के रीवा दौरे को लेकर लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं। लेकिन बुधवार रात सीधी जिले के बहरी में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद सीएम के दौरे को रद्द करने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, बाद में रीवा का दौरा यथावत रखा गया, जबकि सीधी का दौरा स्थगित कर दिया गया।
पिछली बार बारिश में छूटा था चाकघाट का कार्यक्रम
बता दें कि, पिछले बार चाकघाट में सीएम का कार्यक्रम तेज बारिश और तूफान के कारण रद्द करना पड़ा था। तब सीएम को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करना पड़ा था। इस बार भी अगर दौरा रद्द होता, तो कार्यकर्ताओं में और अधिक निराशा होती। इसी को देखते हुए चाकघाट के कार्यक्रम को दोबारा बहाल किया गया है।
यह रहेगा मुख्यमंत्री का यात्रा कार्यक्रम
त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलिकॉप्टर दोपहर 1:10 बजे भोपाल से रवाना होगा और 2 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां से 2:05 बजे रवाना होकर 2:30 बजे चाकघाट पहुंचेंगे। करीब दो घंटे तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री 4:35 बजे चाकघाट से रवाना होकर 5:00 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 6:00 बजे भोपाल लौट जाएंगे।
उद्योग, विकास और जनसंपर्क पर रहेगा फोकस
चाकघाट मंडी प्रांगण में होने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री न सिर्फ विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, बल्कि क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से चर्चा भी करेंगे। इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लोगों को लाभ बांटा जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस ने भी व्यापक तैयारियां की हैं। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण इस सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है।
