
सागर जिले के मकरोनिया थाना क्षेत्र के गौरनगर में स्थित यूफिन क्रेडिट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की शाखा में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बडतूमा स्थित हेलीपैड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात में शामिल होना स्वीकार कर लिया है।
लॉकर से चुराए थे करीब दो लाख रुपए
मकरोनिया थाना पुलिस के अनुसार, फरियादी लखन साहू पिता शोभालाल साहू निवासी ग्राम गोरा खुर्द ने 16 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। लखन साहू यूफिन क्रेडिट सॉल्यूशन प्रा. लि. में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि ब्रांच मैनेजर राजेश राज ने रात करीब 2:18 बजे फोन पर सूचना दी थी कि कंपनी का कलेक्शन लॉकर चोरी हो गया है।
इस लॉकर में ग्राहकों से वसूली गई कुल ₹1,94,615 की राशि रखी थी, जिसमें ₹2,000 ऑफिस के रख-रखाव के लिए थे। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पहले दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों की पहचान की आदर्श उर्फ बिट्टू घोषी, मुस्तफा खान, निवासी गडर, सौरभ राय, निवासी भड़राना।
इनमें से मुस्तफा खान और सौरभ राय को पुलिस ने 4 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हेलीपैड के पास घूमते पकड़ा गया आरोपी
तीसरा आरोपी आदर्श उर्फ बिट्टू घोषी फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह बडतूमा के हेलीपैड के पास देखा गया है। मकरोनिया थाना प्रभारी रवींद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी से वारदात में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने लॉकर चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस अब उससे और पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की रकम और अन्य तथ्यों की जानकारी मिल सके।