
दमोह, मध्यप्रदेश – दमोह जिले के नव नियुक्त प्रयोगशाला शिक्षकों ने आज अपनी परिवीक्षा अवधि की समाप्ति और संविलियन आदेश जारी करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने सामूहिक रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
गौरतलब है कि 2021 में नियुक्त इन शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्त हुए एक साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उनके संविलियन संबंधी आदेश जारी नहीं हुए हैं। जबकि राज्य के कई अन्य जिलों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
संविलियन में हो रही देरी के कारण इन शिक्षकों को विभाग द्वारा मिलने वाली कई सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। इससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की बात को गंभीरता से सुना और उनका ज्ञापन स्वीकार किया। उन्होंने जल्द से जल्द आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है। DEO महोदय ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
