
दमोह जिले के परसोरिया गांव में रहने बाले 25 वर्षीय सुनील रजक शक्ति खंड चार की एक निर्माणाधीन इमारत में सुरक्षाकर्मी तैनात था। इमारत की पहली मंजिल पर वह 23 वर्षीय पत्नी रानू के साथ रहता था। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह सुनील और रानू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद सुनील ने रानू की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके कुछ देर बाद सुनील ने इमारत की छत पर चढ़कर छलांग लगा दी।
सुनील पड़ोस में बने घर के रेम्प पर आकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार सुबह 10 बजे आसपास के लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर सुनील को अस्पताल पहुंचाया। घायल हालत में सुनील ने यह तो बताया कि उसने पत्नी रानू की गला दबाकर हत्या कर दी है लेकिन यह नहीं बताया कि विवाद किस बात को लेकर हुआ था। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में सुनील की इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद मौत हो गई। पुलिस ने दोनों सबों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिए
