
पन्ना जिले के बृजपुर कस्बे में 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण गुरुवार रात एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब राजेंद्र कुमार सोनी (55) का परिवार अपने घर में सो रहा था। दीवार गिरने की तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए बचाव कार्य शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे राजेंद्र सोनी, उनकी पत्नी नीतू (45), बेटी रानी (17) और दो बेटों अंश (13) व नक्श (8) को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में रानी सोनी के पैर में मामूली चोट आई है, जबकि परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नहीं मिली मदद
पीड़ित परिवार के मुखिया राजेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि उन्होंने कई साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। पात्र होने के बावजूद उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला, जिसकी वजह से उन्हें आज भी कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घर का सारा सामान और खाने-पीने की चीजें भी बर्बाद हो गईं। यह घटना सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल उठाती है कि आखिर क्यों जरूरतमंदों तक समय पर मदद नहीं पहुंच पा रही है।
