
पन्ना जिले के हीरापुर गांव में धीरा की पुलिया के पास एक खेत में बने बलराम तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला।
सबसे पहले ग्रामीणों ने शव देखा। उन्होंने तत्काल खेत मालिक इंद्रमणि वर्मा को इसकी सूचना दी। इंद्रमणि ने तुरंत पहाड़ीखेड़ा पुलिस चौकी को खबर दी। सूचना मिलते ही, एएसआई बी.एम. चंदेल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला।
बृजपुर थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक ने नारंगी रंग की चेक शर्ट और काले रंग का पैंट पहना हुआ था। शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि यह 3 से 4 दिन पुराना है और पूरी तरह से फूल गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह किसी दुर्घटना का नतीजा है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश या हत्या का मामला है। फिलहाल, पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। इस रहस्यमय मौत ने पूरे गांव में डर और तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल पैदा कर दिया है।