
रीवा नगर निगम के फायर विभाग ने शनिवार को फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्री-स्कूल के बच्चों के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया। फायर स्टेशन में बच्चों को आपातकालीन स्थिति में किस तरह से मदद के लिए कॉल करना है, इसकी जानकारी दी गई।
मॉक ड्रिल में फायर विभाग की टीम ने तेल में लगी आग बुझाने का प्रदर्शन किया। फायर फाइटर्स ने मॉनिटर और होज़ की सहायता से लगभग 3000 लीटर पानी और 20 लीटर फोम का इस्तेमाल कर आग को नियंत्रित किया। बच्चों ने प्रत्यक्ष रूप से आग बुझाने की प्रक्रिया देखी और समझा कि आपदा के समय फायर ब्रिगेड कैसे लोगों की सुरक्षा करती है।
आपातकालीन सूचना देना सिखाया
बच्चों को मॉक ड्रिल के दौरान बताया गया कि आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड को किस तरह कॉल करना है, किन नंबरों पर संपर्क करना चाहिए, और संकट में किस तरह बचाव के उपाय किए जा सकते हैं।
सुरक्षा के प्रति जागरूकता
मॉक ड्रिल का उद्देश्य बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में सहायक अग्निशमन अधिकारी दीपक सिंह तोमर, स्कूल के शिक्षक, फायरमैन और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों को शुरुआत से ही आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की जरूरी जानकारी और व्यवहार सिखाया गया।
