
नवरात्रि मेले में माता शारदा देवी के दर्शन के लिए मैहर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे मंडल से गुजरने वाली 15 जोड़ी प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव रहेगा। यह सुविधा 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रहेगी। हर ट्रेन मैहर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेगी, ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालु माता के आसानी से दर्शन कर सकें।
रेल प्रशासन के मुताबिक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, चेन्नई-छपरा, वलसाड-मुजफ्फरपुर, कोल्हापुर-धनबाद, रक्सौल-एलटीटी, दुर्ग-नवतनवा, गोरखपुर-पुणे, पूर्णा-पटना, अयोध्या कैंट-एलटीटी, रांची-एलटीटी, बांद्रा-पटना, पुणे-बनारस, गुवाहाटी-एलटीटी और सूरत-छपरा जैसी ट्रेनों का ठहराव मैहर स्टेशन पर रहेगा।
भीड़ प्रबंधन के लिए लिया निर्णय
WCR जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवधि में देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालु माता शारदा देवी के दर्शन करने मैहर पहुंचते हैं। दर्शनार्थियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे हर साल नवरात्रि के दौरान विशेष इंतजाम करता है। इस बार भी 5 मिनट के ठहराव से यात्रियों को आसानी होगी।
प्लेटफार्म पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती होगी
रेल प्रशासन का कहना है कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफार्म पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जाएगी। मैहर में हर साल नवरात्रि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और रेलवे द्वारा की गई यह पहल उनके लिए एक बड़ी सौगात है।
रेलवे ने की यात्रियों से अपील
यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य और समय की सटीक जानकारी NTES ऐप अथवा 139 रेल मदद सेवा से प्राप्त कर लें। यह व्यवस्था नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि अब उन्हें ट्रेन बदलने या लंबी यात्रा की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।