
रीवा के त्योंथर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने अस्पताल में 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड को स्वीकृत दी। त्योंथर की में आईटीआई कॉलेज बनाने की घोषणा की। त्योंथर की 400 एकड़ जमीन पर औद्योगीकरण करने कहा। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके। इसके साथ ही रिवर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा करता हूं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं 17 सितंबर को स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की जन्मजयंती पर रीवा आने वाला था। मैंने सिद्दार्थ से कहा भी था कि मैं जरूर आऊंगा लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के कारण मैं नहीं पहुंच सका। प्रधानमंत्री, जिनका इंतजार सभी राज्य करते हैं वो अपना जन्मदिन मनाने हमारे बीच आए थे।
सांसद ने दिग्विजय को सबक सिखाने कहा
सांसद जनार्दन मिश्रा ने मंच से दिग्विजय सिंह को हुर डालने (सबक सिखाने) की धमकी दी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह बड़ी बड़ी बात करते हैं। सिद्दार्थ भाई तुम पीछे मत रहना, हम दोनों मिलकर दिग्विजय सिंह को हुर डालेंगे (सबक सिखाएंगे)। मैं थोड़ा बूढ़ा जरूर हो गया हूं लेकिन अभी जोश में कमी नहीं है।
CM ने श्रीनिवास तिवारी की तारीफ में पढ़ें कसीदें
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की याद में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास तिवारी उस स्तर के नेता थे कि मुख्यमंत्री या सरकार एकतरफ और तिवारी जी एक तरफ। ऐसे श्रीनिवास तिवारी विंध्य के लोकप्रिय नेता थे।
CM ने मंच से पीसीसी चीफ और कांग्रेस को घेरा
CM ने मंच से ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को उनके बयान पर घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को लाड़ली बहना मानकर हर महीने राशि देने का काम करती है। लेकिन ये कांग्रेस के लोग बहनों को बदनाम करने की कोशिश करती है। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि महिलाओं को सरकार पैसे देती है और महिलाएं शराब पी लेती हैं। कांग्रेस हमारी माताओं और बहनों को शराबी बताने का काम कर रही है। CM यादव ने कहा कि कांग्रेस वाले आजकल कोई कोर्ट नहीं मान रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट,हाईकोर्ट और अन्य कोर्ट पर भी उंगलियां उठाते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर कोई कोर्ट नहीं मानोगे तो क्या तालिबान वालों की मानोगे।
मुख्यमंत्री के आज के दौरे में क्या मिला
CM ने कहा कि सिविल अस्पताल त्योंथर को 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने की मांग थी। यही से मांग को स्वीकृत करता हूं। लंबे समय से त्योंथर में आईटीआई कॉलेज खोलने की मांग है। बेरोजगार लोग प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर सके इसके लिए बहुत आवश्यक है कि आईटीआई कॉलेज हो।
इसलिए त्योंथर की इस धरती पर मैं आईटीआई कॉलेज बनाने की घोषणा करता हूं।
त्योंथर की धरती पर नया इंडस्ट्रियल बिल्ट बनेगा। यहां 400 एकड़ जमीन है। जिसका उपयोग कर औद्योगीकरण किया जाएगा। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और क्षेत्र का विकास हो सके। टमस नदी के किनारे रिवर कॉरिडोर बनाने की मांग आई है। मैं रिवर कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा करता हूं।
बहरी हादसे के बाद सीधी का दौरा रद्द
मुख्यमंत्री के रीवा दौरे को लेकर लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं। लेकिन बुधवार रात सीधी जिले के बहरी में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद सीएम के दौरे को रद्द करने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, बाद में रीवा का दौरा यथावत रखा गया, जबकि सीधी का दौरा स्थगित कर दिया गया।
पिछली बार बारिश में छूटा था चाकघाट का कार्यक्रम
बता दें कि, पिछले बार चाकघाट में सीएम का कार्यक्रम तेज बारिश और तूफान के कारण रद्द करना पड़ा था। तब सीएम को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करना पड़ा था। इस बार भी अगर दौरा रद्द होता, तो कार्यकर्ताओं में और अधिक निराशा होती। इसी को देखते हुए चाकघाट के कार्यक्रम को दोबारा बहाल किया गया है।

