
दमोह में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका के सहयोग से मुक्ति समाज सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने शनिवार को नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। ये नाटक शहर के कई इलाकों में आयोजित किए गए, जिनका मकसद लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना था।
नाटकों के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को कचरे के सही निपटान के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि घर का कचरा हमेशा डस्टबिन में डालना चाहिए, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखना चाहिए और नालियों में कचरा नहीं फेंकना चाहिए। कलाकारों ने यह भी समझाया कि नालियों में कचरा डालने से वे जाम हो जाती हैं, जिससे बारिश में जलभराव की समस्या पैदा होती है।
जनता की भागीदारी जरूरी
कलाकारों ने अपने नाटक के जरिए यह संदेश दिया कि प्रशासन भले ही स्वच्छता के लिए प्रयास कर रहा हो, लेकिन जब तक आम जनता इसमें सहयोग नहीं करेगी, यह मिशन सफल नहीं हो सकता। नाटक के अंत में दर्शकों को यह शपथ दिलाई गई कि वे न तो खुद गंदगी फैलाएंगे और न ही किसी और को ऐसा करने देंगे।
इस जागरूकता अभियान में अखिलेश गोस्वामी, दीप्ति कोरी, दया पटेल, कृष्णा तिवारी, संजय रजक और अन्य कलाकारों ने भाग लिया। इस मौके पर नगर पालिका पार्षद मोनू राजपूत, बालकिशन यादव और गोपाल ठाकुर भी मौजूद रहे।