
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने पुलिस विभाग में 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती सूबेदार (अनुसचिवीय), शीघ्रलेखक और सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के पदों पर की जाएगी। आवेदन की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी और आवेदन भरने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर रहेगी। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर को किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड-3 लिपिकीय वेतनमान दिया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं से भर्ती संबंधी नियम पुस्तिका डाउनलोड की जा सकती है, जिसमें सभी शर्तें, आवश्यक दस्तावेज और पात्रता का विवरण उपलब्ध है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए नियम पुस्तिका 19 सितंबर 2025 को ही मंडल की वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है।
आवेदन और परीक्षा
आवेदन की शुरुआत : 3 अक्टूबर 2025
अंतिम तिथि : 17 अक्टूबर 2025
परीक्षा की तिथि : 10 दिसंबर 2025
11 शहरों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 शहरों में होगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में किया जाएगा।