
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में 2 दिन से लापता युवक की लाश शनिवार को नहर में मिली। मृतक की पहचान सतेंद्र कोल(20) निवासी पड़रा के रूप में हुई है। परिजन 48 घंटे से उसकी तलाश कर रहे थे।
परिजनों ने बताया कि सतेंद्र रोज की तरह घर से निकला था। लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उन्होंने तलाश शुरू की। बाद में उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई।
ग्रामीण ने देखी लाश
शनिवार को एक ग्रामीण ने हजरिया बांध की नहर में युवक का शव तैरता हुआ देखा। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
मिर्गी की बीमारी थी
परिजनों के मुताबिक मृतक सतेंद्र को मिर्गी की बीमारी थी। फिलहाल वह नहर में कैसे डूबा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी
रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है, जिसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।