
सागर जिले की देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक बृज बिहारी पटैरिया ने स्वास्थ्य शिविर के दौरान एक आशा कार्यकर्ता को भाजपा में शामिल होने और बड़ा पद दिलाने का ऑफर दे डाला। आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे ने इस पर भाजपा में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि मैं आशा बहनों के बीच रहकर ही खुश हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शनिवार को देवरी विधानसभा के केसली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रखा गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक बृजबिहारी पटैरिया पहुंचे थे।
मानदेय न मिलने की शिकायत की
शिविर में आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे सहित कई आशा वर्कर भी पहुंची थीं। उन्होंने विधायक से आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय न मिलने की शिकायत की। इस पर विधायक पटैरिया ने आश्वासन दिया कि मानदेय दिलाने का प्रयास करेंगे। इसी दौरान उन्होंने संगीता चौकसे को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया।
आशा कार्यकर्ता बोली- बड़े पद की जरूरत नहीं
विधायक के ऑफर पर आशा कार्यकर्ता संगीता चौकसे ने कहा- अगर हम भाजपा में चले जाएं तो अधिकारी तो खुश हो जाएंगे कि हम चले गए, लेकिन बाकी आशा कार्यकर्ताओं का क्या होगा? हमारा गांव ही अच्छा है। हम जनता की सेवा कर रही हैं, अपने पद से खुश हैं। हमें किसी बड़े पद की जरूरत नहीं।
