
दमोह के अग्रवाल धर्मशाला में भगवान अग्रसेन की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को मध्य प्रदेश महिला महासभा द्वारा 1990 के दशक की फिल्मों पर आधारित एक्टिंग प्रतियोगिता रखी गई।
प्रतियोगिता को दो वर्गों मे बांटा गया। पहला वर्ग 35 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए और दूसरा 35 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए था। कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश महिला महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष रमा अग्रवाल और खुशबू सुरेखा के प्रायोजन में हुआ। रोजी बग्गा और खुशबू तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियो ं ने मशहूर फिल्मों के डॉयलाग और एक्टिंग की प्रस्तुतियां दीं। रमा अग्रवाल और खुशबू सुरेखा ने ‘जुदाई’ फिल्म की एक्टिंग की। मंजू अग्रवाल और वंदना अग्रवाल ने ‘सन्यासी’ का अभिनय किया। अर्चना अग्रवाल और रंजीता ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डायलॉग प्रस्तुत किए। प्रियांशी ने ‘दो कलियां’, वैशाली और प्रिया ने ‘उपकार’, करुणा और निशा ने ‘नसीब अपना अपना’ पर प्रस्तुति दी। श्रीमती सुमित अग्रवाल और मंजू अग्रवाल ने ‘पूरब और पश्चिम’ का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में महासभा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें युवा संभागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजबहादुर अग्रवाल, तरुण मंच अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीमती तारामणि, नगर अध्यक्ष श्रीमती अंजलि अग्रवाल शामिल थे। साथ ही सचिव श्रीमती मंजू अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती अर्चना अग्रवाल और मीडिया प्रभारी श्रीमती रिद्धि अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।