
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में बायपास पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नवीन पटेल (21) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार, बड़गान निवासी नवीन पटेल अपने पिता नेताराम के साथ बाइक क्रमांक एमपी 15 एनके 9160 पर रहली बायपास की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 1117 से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवीन उछलकर सड़क पर गिरा और बाइक के परखच्चे उड़ गए।
पीएम कराकर परिजनों को सौंपा शव
हादसा देखने के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। रहली पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार का इकलौता बेटा था
परिचितों ने बताया कि नवीन अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं
