
सागर में बदमाशों ने गश्त कर रही टीम पर हमला कर दिया। वनपाल की कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मारे। सुरक्षा कर्मियों को बदमाशों ने लाठियों से पीटा। बदमाशों ने सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ की है। मामला रहली थाना क्षेत्र के जंगल का है।
शनिवार को वनपाल ने स्टाफ के साथ रहली थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार बलेह वन चौकी में पदस्थ वनपाल फरियादी अरुण पिता अमृतलाल बागरी ने थाने में शिकायत की। इसमें बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे स्टाफ चालक गोविंद पटेल, सुरक्षा श्रमिक आशीष राय, हल्लेभाई अहिरवार के साथ शासकीय वाहन से गश्ती में छेवला की ओर गए थे।
छेवला पेट्रोलिंग कैंप के पास रुके। रात करीब 11.30 बजे ग्राम गुड़ा कलां के अंशुमान भटेले, सुराज खान और अन्य करीब 10 लोग मुंह बांधकर बाइकों से आए।
उन्होंने 11 सितंबर को बाइक जब्ती के मामले को लेकर गालीगलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना किया तो अंशुमान ने थप्पड़ मारा और कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की। जिसके बाद अन्य आरोपियों ने लाठियों से मारपीट शुरू कर दी।
बीचबचाव करने आए सुरक्षा श्रमिक आशीष, गोविंद और हल्लेभाई के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। मारपीट करने के बाद उन्होंने शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की। मारपीट में वनपाल समेत अन्य घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने 12 आरोपियों पर दर्ज किया मामला
शनिवार को वन विभाग के स्टाफ ने रहली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अंशुमान भटेले, सुराज खान दोनों निवासी गुड़ा कलां समेत अन्य 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।