
दमोह के नरसिंहगढ़ में सुनार नदी पुल के पास रविवार सुबह एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान निबोरा गांव निवासी लक्ष्मण पटेल (45) के रूप में हुई है।
डायल 112 के चालक कमलेश पटेल को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क किनारे क्षत-विक्षत हालत में शव को देखा। प्रत्यक्षदर्शी पप्पू ठाकुर के अनुसार, लक्ष्मण पटेल शनिवार को बिना बताए घर से निकला था। शाम को वह नशे की हालत में नरसिंहगढ़ में घूम रहा था।
सुबह करीब 5 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है।
पुलिस उस अज्ञात वाहन की तलाश करने का प्रयास कर रही है, जिसने इस हादसे को अंजाम दिया है, हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है।