
पन्ना के माधौगंज में 17 सितंबर को हुई मां-बेटे की हत्या के आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस मामले में ओबीसी महासभा ने रविवार 21 सितंबर को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे निषादराज भवन में बैठक की।
महासभा के जिलाध्यक्ष राम भगत कुशवाहा ने कहा कि गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बावजूद आरोपी फरार हैं। उन्होंने एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग पर बढ़ते अत्याचारों का मुद्दा भी उठाया।
कुशवाहा ने प्रशासन को चेताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे, इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
बैठक में युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल, जिला संयोजक नाथू सिंह यादव और उर्मिला कुशवाहा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुनील और एडवोकेट शैलेश विश्वकर्मा भी शामिल हुए। बैठक के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
इनकी हुई मौत
पन्ना के रहूनिया गांव में सोनू कुशवाहा (25) अपने 5 साल के बड़े बेटे और डेढ़ साल के छोटे बेटे के साथ रहती थी। पति रामनारायण कुशवाहा पंजाब में मजदूरी करने गया है। बुधवार सुबह जब महिला और उसके बच्चे घर से बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर झांककर देखा तो महिला और बच्चे की लाश दिखी।