
पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे गांव मनोर में स्थानीय किसान रघुनाथ खेत में सफाई कर रहे थे। इस दौरान वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। वन विभाग ने रघुनाथ पर पेड़ काटने का आरोप लगाया है।
स्थानीय निवासी ललित आदिवासी के अनुसार, रघुनाथ केवल छोटे-छोटे झाड़ साफ कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासी और परिजन पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय पहुंचे।
ग्रामीण रात में कलेक्टर आवास पहुंचे
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में खेत में कोई कटा हुआ पेड़ नहीं मिला। इसके बावजूद वन विभाग ने रघुनाथ को हिरासत में रखा। इससे नाराज ग्रामीण और परिजन 22 सितंबर की रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर कलेक्टर आवास पहुंचे।
कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
सूचना मिलते ही पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा और तहसीलदार अखिलेश प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर आए। उन्होंने ग्रामवासियों और परिजनों को समझाया।
ग्रामवासियों ने अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी। कलेक्टर सुरेश कुमार ने आवास से बाहर आकर परिजनों से मुलाकात की और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।