
भाजपा नेता गौरव तिवारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस के दायरे को बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने विंध्य और छत्तीसगढ़ के लोगों की पुरानी इस मांग को लेकर विस्तार से चर्चा की।
गौरव तिवारी ने बताया, “मैंने रेल मंत्री को बताया कि बिलासपुर के आगे यात्रियों को बड़ी असुविधा होती है, जो ट्रेन के दुर्ग तक विस्तार से खत्म हो जाएगी। छत्तीसगढ़ और विंध्य के कई जनप्रतिनिधि भी पहले से इस मांग को उठा रहे हैं।”
रेल मंत्री ने रिपोर्ट मांगी
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री ने तुरंत अधिकारियों को इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। “उन्होंने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट मंगाकर इस पर जल्द सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। बस थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।”
रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18248) रीवा से बिलासपुर जंक्शन के बीच चलती है और यह दैनिक सेवा है। यह ट्रेन शाम 10:05 बजे रीवा से चलती है और अगले दिन सुबह 9:20 बजे बिलासपुर पहुंचती है। कुल 467 किलोमीटर की दूरी इस ट्रेन से तय होती है। ट्रेन में 2S, 3A और SL श्रेणी की सीटें उपलब्ध हैं।