
रीवा सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग ऑपरेशन में पुलिस ने 1 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की 465 बोतल नशीली कोरेक्स कफ सिरप जब्त की है। इस दौरान दो महिलाओं समेत तीन वयस्क और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पहली कार्रवाई: महिला गिरफ्तार, पति फरार
पहले ऑपरेशन में पुलिस ने संध्या लोनिया को 360 बोतल नशीली कफ सिरप के साथ पकड़ा। उसका पति अभिषेक लोनिया मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दूसरी कार्रवाई: पुराने अपराधी समेत तीन गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने पुराने अपराधी चुन्नू प्रजापति उर्फ दुर्गेश, महिला मधु साकेत और एक नाबालिग को 105 बोतल नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने नेटवर्क का खुलासा किया
दोनों कार्रवाइयों को मिलाकर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि नशे के इस नेटवर्क में और लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
लगातार चलेगा अभियान
रीवा के उप पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक ने कहा, “यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पहले भी ऐसी कार्रवाई की गई हैं और आगे भी नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई होगी।”