
दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत काकरी वार्ड वाले रास्ते पर एक ऑटोरिक्शा पलट गया। हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्राएं घायल हैं। यह हादसा एक शराबी राहगीर के अचानक ऑटो से टकराने के कारण हुआ।
हटा थाने की पुलिस के अनुसार, रविवार को काकरी वार्ड के रास्ते पर एक ऑटो जा रहा था। इसी दौरान शराबी राहगीर सुमैया रजक नशे की हालत में अचानक सड़क पर आकर सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गया। इस टक्कर के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में शराबी राहगीर को भी चोटें आईं, लेकिन ऑटो पलटने से उसमें सवार तीन स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
दो घायल छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती
घायल छात्राओं को तत्काल 108 वाहन की मदद से हटा अस्पताल ले जाया गया। छात्राओं की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया गया, लेकिन अफसोस! जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही नंदिनी लोधी (उम्र 14 साल) निवासी खेजरा की मौत हो गई। इसी हादसे में नंदिनी की बहन सुहानी लोधी भी घायल हुई है। बाकी घायल छात्राएं फिलहाल जिला अस्पताल में इलाजरत हैं।
डॉक्टर ने ही कहा था, ऑक्सीजन की जरूरत है
मृतक छात्रा नंदिनी लोधी के परिजनों ने हटा अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि हटा अस्पताल के डॉ. अनंत कुमार ने पहले कहा था कि छात्रा को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, लेकिन जब उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा था तो उसे ऑक्सीजन नहीं लगाई गई, जिसके कारण उसकी मौत हुई।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के संबंध में जांच कर रही है।
