
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में गल्लामंडी चौराहा के पास ट्रक ड्राइवर ने ट्रैफिक के प्रधान आरक्षक के साथ गालीगलौज कर अभद्रता की। नो-एंट्री में जाने से रोका तो वह स्टॉपर तोड़ते हुए ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार में लेहदरा नाका के भी स्टॉपर तोड़ते हुए भाग निकला।
मामले में प्रधान आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, यातायात थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जयचंद्र प्रसाद यादव ने शिकायत करते हुए बताया कि रविवार रात गल्लामंडी चौराहा पर भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात था। तभी भारी वाहनों का आना हो रहा था। जिन्हें साइड में लाइन से लगवाया जा रहा था।
रात करीब 10 बजे ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 2159 का ड्राइवर साइड में लगे हुए भारी वाहनों को क्रॉस करता हुआ आया। जिसे मैंने रोकने का प्रयास किया तो वह मुझसे बोला कि रोड पर स्टॉपर क्यों लगाए हुए है? इन्हें हटाओ। जिस पर उसे बताया गया कि नवरात्रि कार्यक्रम के चलते शहर में भीड़भाड़ होने के कारण भारी वाहनों की नो एंट्री रात 11 बजे तक है। इसलिए गाड़ियों को रोका जा रहा है।
अपनी गाड़ी लाइन में पीछे लगा लो। उसका नाम पूछा तो उसने श्रीकेश गुर्जर होने बताया। गाड़ी में गेहूं की बोरियां भरी होने की बात कही। इसी दौरान ड्राइवर ने गालीगलौज शुरू कर दी। अभद्रता करते हुए वह तेज रफ्तार में सड़क पर लगे स्टॉपर तोड़ते हुए ट्रक लेकर भाग गया। घटना में चार स्टॉपर टूट गए। घटना देख शासकीय वाहन से ट्रक का पीछा किया।
ओवर ब्रिज और लेहदरा नाके के स्टॉपर भी तोड़े
ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार में खुरई ओवर ब्रिज होते हुए लेहदरा नाका पर लगे स्टॉपर तोड़ते हुए भाग निकला। आगे जाकर सिहोरा टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ता हुआ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
मामले की शिकायत पर मोतीनगर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।