
रीवा में एक थार ने स्कूटी पर जा रहे परिवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई, उसकी बहन के हाथ-पैर टूट गए। वहीं मां घायल हैं। लोगों के घेरने पर थार चालक घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचा। इसके बाद वह कार वहीं छोड़कर भाग गया।
घटना रविवार रात सेमरिया थाना क्षेत्र के बीड़ा गांव की है। एक व्यक्ति तेज थार चलाते हुए बर्थडे पार्टी से लौट रहा था। मृतक सहित घायलों को वाहन से उतारने के बाद वहां संजय गांधी अस्पताल परिसर में वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पिता बोले- भतीजे की वर्षगांठ में गया था परिवार
मृतक के पिता मुनीम प्रसाद गौतम निवासी गोडहर ने बताया कि उनका बेटा पुष्पेंद्र गौतम उसकी बहन प्राची गौतम सहित मां केशकली गौतम भतीजे के वर्षगांठ में शामिल होने मउहरा गए थे। जहां से लौटते वक्त तेज रफ्तार रीवा से आ रही थार ने स्कूटी को कुचल दिया।
जिसमें पुष्पेंद्र की मौत हो गई, प्राची के दोनों हाथ पैर टूट गए और केसकली गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना स्थल से ही भागना चाहता था चालक लोगों ने बताया पहले तो थार चालक घटनास्थल से भागने की फिराक में था लेकिन स्थानीय निवासियों ने उसे घेर लिया। इसके बाद वह दुर्घटना में घायल हुए स्कूटी सवार सभी सदस्यों को थार जीप की पिछली सीट में लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचा। यहां सभी को वाहन से उतारने के बाद थार जीप को लॉक कर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अमहिया पुलिस में दुर्घटना करने वाली थार जीप को अपने कब्जे में लेते हुए वाहन चालक और उसके मालिक की तलाश शुरू की है। थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल का कहना है कि पुलिस ने दुर्घटना कार्य करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक और मालिक के संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है।