
चार वॉटर कैनन, दो वज्र वाहन खड़े किए गए हैं।12 कंपनी मुस्तैद हैं। हाईवे पर 10 लेयर टायर किलर बिछाए गए हैं। सोनीपत के सीपी व दिल्ली के आला अधिकारी कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। किसानों को दिल्ली में जाने से रोकने को हर प्रबंध किए जा रहे हैं। कुंडली में गलियों को भी खोदा जा रहा है।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) दिल्ली कूच के आह्वान के बाद कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने पूरी तरह से बंद कर दिया है। बॉर्डर पर संपर्क मार्ग के साथ ही फ्लाईओवर के ऊपर करीब 600 मीटर क्षेत्र को बैरिकेड समेत अन्य संसाधनों से पूरी तरह भर दिया है। दिल्ली पुलिस के नाके को तोड़ना किसानों के लिए चुनौती होगा।
इसके साथ ही निगरानी बढ़ा दी है। 500 मीटर क्षेत्र में खंभों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। सोनीपत के पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन व दिल्ली के अधिकारियों ने बॉर्डर पर स्थिति का जायजा लिया है। उसके बाद पुलिस आयुक्त सोनीपत ने पानीपत के पट्टीकल्याणा पहुंचकर भी हालात देखे हैं। भारी वाहनों को केएमपी-केजीपी से भेजा जा रहा है। सबौली-नरेला रोड को भी बंद कर दिया गया है।
मंगलवार दोपहर बाद से कुंडली-सिंघु बॉर्डर बंद है। वहां दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद है। भारी वाहनों को केएमपी-केजीपी जीरो पॉइंट पर से वाया लोनी बॉर्डर दिल्ली व वाया गुरुग्राम भेजा जा रहा है। नेशनल हाईवे के संपर्क मार्ग व फ्लाईओवर पर करीब छह सौ मीटर तक बैरिकेडिंग की गई है।
फ्लाईओवर पर लोहे के कंटेनर मिट्टी भरकर रखे गए हैं। साथ ही भारी संख्या में लोहे व पत्थर के बैरिकेड लगाए गए हैं। फ्लाईओवर पर कंटीले तार, फिर सीमेंट के बड़े बैरिकेड लगाकर कंक्रीट भरी गई है। करीब 14 लोहे के कंटेनर मिट्टी भरकर रखे गए हैं। उन पर मिट्टी के बैग रखकर छह मचान बना दी गई है।
साथ ही चार वॉटर कैनन, दो वज्र वाहन खड़े किए गए हैं। अर्धसैनिक बल की तीन कंपनी सोनीपत क्षेत्र व 12 कंपनी दिल्ली के सिंघु क्षेत्र में लगाई गई है। हाईवे पर 10 लेयर टायर किलर बिछाए गए हैं। कुंडली गांव के अंदर से सभी संपर्क मार्ग खोद दिए गए हैं। नाथूपुर से वाया सबौली होते नरेला जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया है।
वाहनों को गांवों के अंदर से होते हुए अन्य स्टेट व नेशनल हाईवे से निकाला जा रहा है। छोटे वाहनों को कुंडली से जांटी कलां और सिंघु गांव भेजा जा रहा है। सीपी बी सतीश बालन ने कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सोनीपत पुलिस ने पानीपत की सीमा में पट्टीकल्याणा में नाका लगाया है। जहां पर तीन कंपनी तैनात है।
कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर रिहर्सल, मास्क लगाने के निर्देश
कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने रिहर्सल की है। साथ ही मास्क लगाकर रखने को कहा गया है। आंसू गैस के गोले छोड़ने के दौरान हवा का रुख बदलने पर परेशानी से बचने के लिए मास्क लगाने को कहा गया है।
खंभों पर 500 मीटर तक सीसीटीवी
दिल्ली पुलिस ने कुंडली की सीमा में 500 मीटर तक खंभों पर सीसीटीवी लगा दिए हैं। किसानों के आने की स्थिति में उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। साथ ही करीब 10 ड्रोन कैमरे भी हर स्थिति पर नजर रखने को लगाए गए हैं। सभी का कंट्रोल रूम दिल्ली की सीमा में बनाया गया हैं।
औचंदी बॉर्डर भी कर दिया पूरी तरह सील
खरखौदा। औचंदी बॉर्डर को मंगलवार को बंद कर दिया था, अब उसे भी पूरी तरह सील कर दिया गया है। बुधवार को दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने औचंदी बॉर्डर पर किए गए सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की टुकड़ी को दिए। बैरिकेडिंग करने के बाद उसके ऊपर कंटीले तार लगा दिए गए हैं। मिट्टी से भरे कंटेनर रखे गए हैं। आईपीएस रवि कुमार सिंह ने औचंदी बॉर्डर पर पहुंचकर यहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस की तरफ से यहां पर सीसीटीवी भी लगवाए जा रहे हैं।
सीपी ने कुंडली व पट्टीकल्याणा में जांची व्यवस्था
पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने बुधवार को कुंडली और पानीपत के पट्टीकल्याणा में स्थिति का आकलन किया। कहा कि सोनीपत पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। सोनीपत में तीन कंपनी तैनात करने के साथ ही दो हजार पुलिसकर्मी लगा रखे हैं। किसानों को पानीपत के पट्टीकल्याणा में रोका जाएगा।

