
बीजेपी सांसद ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ये आरोप लगाया। उन्होने कहा कि अकासा एयरलाइन में उनके साथ ये घटना हुई। उनका कहना है कि ‘फ्लाइट से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया।’
Bhopal MP Pragya Singh Thakur accuses Akasa Airline : भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि आकासा एयर (Akasa Air) की फ्लाइट में उन्हें नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र किया गया। इसे लेकर उन्होने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हस्तक्षेप की मांग की है।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस पोस्ट में लिखा है कि ‘मा.उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी मुंबई से दिल्ली AkasaAir फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया।अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे। जय श्री राम’। हालांकि इस पोस्ट में उन्होने ये जानकारी नहीं दी है कि उनके साथ ऐसा क्या किया गया, जिस कारण उन्हें ये पोस्ट करनी पड़ी।
विवादों से रहा है पुराना नाता
इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर मामले की पूरी जानकारी चाह रहे हैं। कुछ लोग कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो कुछ का ये भी कहना है कि पहले पूरी बात सामने आनी चाहिए, कि आखिर साध्वी प्रज्ञा किस तरह के षड्यंत्र की बात कर रही हैं। बता दें कि बीजेपी सांसद अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चाओं में रहती हैं। कभी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर तो कभी दिग्विजय सिंह को आतंकवादी कहकर वो सुर्खियों में बनी रहीं। ‘अपने घर में हथियार रखो’ ‘शूद्र को शूद्र कहो तो बुरा मान जाते हैं’ जैसे कई बयान देकर वो कई बार अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करती रही हैं। बहरहाल, अब उन्होने आकासा एयरलाइंस के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया से कार्रवाई की मांग की है।