
ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में बाघों का दीदार करने पहुंचीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें भी शेयर की है।
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अब लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है। जहां बाघों को देखने के लिए दूर-दूर से सेलिब्रिटी आया करते हैं। ऐसी ही एक जानी-मानी प्लेयर साइना नेहवाल बांधवगढ़ पहुंचीं हुई हैं। जहां उन्होंने खितौली कोर ज़ोन में टाइगर सफारी के दौरान डोमिनेन्ट टाइगर छोटा भीम की साइटिंग भी की है।
लेकिन आज एक गजब का वाक्या जंगल में घट गया। दरअसल, साइना नेहवाल जब खितौली कोर ज़ोन में पहुंचीं तो बाघ छोटा भीम जिप्सी ट्रैक बैठ गया और उठने का नाम ही नहीं ले रहा था। बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीर देख सायना नेहवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टाइगर छोटा भीम को वीडियो शेयर करते हुए साइना ने लिखा है कि chotaa bheem bro और Hello Chota bheem ji nice to meet you
वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी फोटो भी शेयर की है। जो कि अभी तक हजारों और लाखों की संख्या में व्यू और लाइक्स उसे मिल चुके हैं।