
HDFC Bank के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए बीता हफ्ता सबसे खराब साबित हुआ. तीन में बैंकिंग स्टॉक 12 फीसदी से ज्यादा टूटा और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन या मार्केट वैल्यू कम होकर 11,22,662.76 करोड़ रुपये रह गई.
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए बीता सप्ताह खासा उथल-पुथल वाला रहा है. इस अवधि में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1144.8 अंक या 1.57 फीसदी की गिरावट आई. इसके साथ ही बीएसई की टॉप-10 कंपनियों में से पांच की मार्केट वैल्यू घटी है. इन कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1,67,936.21 करोड़ रुपये की कमी आई. सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निवेशकों को हुआ है. वहीं गिरावट के बीच भी LIC के निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई की.
HDFC Bank का शेयर 12% टूटा
पीटीआई के मुताबिक, पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैक HDFC Bank के शेयर खूब सुर्खियों में रहे. बैंक के शेयरों में एक-दो नहीं बल्कि बल्कि लगातार तीन दिन गिरावट की सुनामी देखने को मिली और इस अवधि में ये बैंकिंग स्टॉक 12 फीसदी तक टूट गया. बैंक के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को इस दौरान बड़ा घाटा उठाना पड़ा. दरअसल, शेयर टूटने की वजह से एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन कम होकर 11,22,662.76 करोड़ रुपये रह गया. इस हिसाब से देखें तो बैंक के निवेशकों के 1,22,163.07 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
रिलायंस-TCS समेत इन्हें हुआ घाटा
बीता सप्ताह सिर्फ HDFC Bank के लिए ही नहीं, बल्कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी तगड़ा घाटा हुई है. इस अवधि में रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance MCap) 18,199.35 करोड़ रुपये घटकर 18,35,665.82 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर कीमार्केट वैल्यू (HUL Market Value) 17,845.15 करोड़ रुपये कम होकर 5,80,184.57 करोड़ रुपये रह गई. टाटा ग्रुप की देश की सबसे बड़ा आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप भी घटा है. टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (TCS MCap) 7,720.6 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 14,12,613.37 करोड़ रुपये पर आ गया. एसबीआई की मार्केट वैल्यू भी घटी है और SBI MCap 2,008.04 करोड़ रुपये कम होकर 5,63,589.24 करोड़ रुपये रह गई.
LIC निवेशकों ने कमाई 67000 करोड़!
एक ओर जहां एचडीएफसी से लेकर रिलायंस-टीसीएस तक को नुकसान हुआ है, तो वहीं बाजार की उथल-पुथल के बावजूद देश की सबसे बड़ी जीमन बीमा कंपनी एलआईसी का कैप (LIC MCap) बढ़कर 5,92,019.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. मार्केट वैल्यू के हिसाब से एलआईसी SBI को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे मूल्यवान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बन गई है. कंपनी के निवेशकों ने बीते सप्ताह 67,456.1 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की है.
एलआईसी के अलावा भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Airtel MCap) 26,380.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,31,679.96 करोड़ रुपये हो गया. वहीं आईटी दिग्गज इन्फोसिस का एमकैप (Infosys MCap) 15,170.75 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,84,305.90 करोड़ रुपये, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का (ICICI Bank MCap) 3,163.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,07,373.79 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी ने भी अपने निवेशकों को कमाई कराई और ITC Market Cap बीते सप्ताह 2,058.48
करोड़ रुपये उछलकर 5,84,170.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Reliance सबसे मूल्यवान कंपनी
सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जो ताजा बदलाव हुआ है, उसके बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से देश की टॉप कंपनियों की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस,भारती एयरटेल, एलआईसी, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसबीआई क स्थान रहा.