
MP News: मार्च महीने के क्लोजिंग के चलते परिवहन विभाग का टारगेट पूरा करने के उद्देश्य से दमोह आरटीओ के द्वारा वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दस्तावेजों की कमी और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि मालवाहकों में सवारी ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
मंगलवार सुबह से आरटीओ क्षितिज सोनी दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के मारुताल बाईपास चौराहे पर पहुंचे और वाहनों को रोककर उनकी जांच शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने कई वाहनों के दस्तावेज जांचे। करीब 1 घंटे की कार्रवाई में ही उन्होंने एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे, जिसमें कुछ के पास दस्तावेजों की कमी और कुछ के पास हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होना कारण था।
आरटीओ सोनी ने कहा कि मार्च क्लोजिंग चल रही है। लक्ष्य पूर्ति के लिए यह कार्रवाई जारी है। इसके अलावा भी शहर में या जिले में समय-समय पर वाहनों की जांच की जाती है। उन्होंने कहा की कार्रवाई अभी लगातार चलेगी।
सख्ती से की जाएगी कार्रवाई
वहीं मालवाहकों में आज भी लगातार सवारियां ढोई जा रही है जिस पर आरटीओ द्वारा कार्यावाई नहीं की जा रही है। जिस पर आरटीओ सोनी ने कहा कि अब इस प्रकार के वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।