
Shahdol: जिले के दो थाना क्षेत्रों मे हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें जहां सड़क दुर्घटना में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं 9 वर्षीय बालिका ने बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पपौंध थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा के पास दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। तो सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरे युवक ने दम तोड़ दिया ।
थाना प्रभारी पपौंध मिट्ठू लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात सिद्ध बाबा के पास दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई थी। मौके पर ही एक 22 वर्षीय युवक उमेश सिंह की मौत हो गई थी। इस घटना में तीन लोग घायल थे। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल ब्यौहारी भेजा गया था, जहां उपचार के दौरान घायल 18 वर्षीय युवक विकास केवट की मौत हो गई है।
9 वर्षीय किशोरी की मौत
इसी प्रकार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पल्हा गांव में 9 वर्षीय मीना सिंह घर के कुएं में लगे टिल्लू पंप से पानी निकाल रही थी। तभी वहां फैले बिजली के तार की चपेट में आ गई। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ब्यौहारी लाया गया। जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।