
Umaria: किसानों को एमएसपी की गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने आदि कई मांगों को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने कृषि उपज मण्डी के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार जायज मुद्दों पर आंदोलन कर रहे किसानों को प्रताड़ित कर रही है।
आज जिले की कृषि उपज मण्डी के गेट पर जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने धन्नासेठ मित्रों के कहने पर अन्नदाता का अपमान कर रहे हैं। वे ऐसी नीतियां बना रहे हैं, जिनसे सिर्फ उद्योगपतियों को ही फायदा हो। इसी सोच के कारण देश में बेरोजगारी, मंहगाई और असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस मनमानी का विरोध करने वालों को ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग से नोटिस दिलवाये जा रहे हैं।
कार्रवाई से बेखौफ राहुल गांधी
अजय सिंह ने कहा कि देश में सिर्फ राहुल गांधी ही ऐसे नेता हैं, जिन्हें भाजपा सरकार किसी भी तरह से नहीं डरवा सकी है। वे बेखौफ हो कर अपनी पदयात्राओं के जरिये जनता को जागरूक करने में कार्य में लगे हुए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव मे 3100 रूपये में धान तथा 2700 रूपये प्रति क्विंटल में गेंहूं की खरीदी, महिलाओं को हर महीने 3000 रूपये देने सहित कई वादे करके वोट तो ले लिये, परंतु अब उन्हें पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने सरकार से दमनकारी रवैया त्याग कर किसानों की बातों को तत्काल स्वीकार करने की मांग की है।