
Damoh: दमोह के हजारी तलैया के समीप एक जुआ फड़ पर सोमवार की रात पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा दबिश दी गई, जिसमें एक लाख रुपये का जुआ पकड़ लिया गया, लेकिन एक बेकसूर के साथ मारपीट कर पैर तोड़ने का आरोप भी लग गया। हालांकि टीआई ने कहा कि किसी के साथ भी मारपीट नहीं की गई। अब वरिष्ठ अधिकारी इस आरोप पर क्या कार्रवाई करते हैं यह देखना होगा।
दरअसल, दमोह आरआई हेमंत बरहैया और कोतवाली पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा फुटेरा तालाब के समीप हजारी की तलैया मैदान पर एक जुआ फड़ पर मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया। जहां से एक लाख दस हजार रुपये नगद, दो बाइक, ताश पत्ती और नौ जुआरी पकड़े गए और इसी दौरान तालाब जा रहे एक स्थानीय निवासी विकास रैकवार के साथ पुलिस ने बेरहमी से मारपीट कर दी।
इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे घायल युवक विकास रैकवार ने बताया कि हजारी की तलैया मैदान पर जुआ चलता है, उसका इस जुए से कोई लेना देना नहीं है। उसका मछली का काम है। वह सोमवार की रात फुटेरा तालाब में मछलियां मारने जा रहा था। उसका जाल डला था, इसी दौरान पुलिस की टीम ने वहां चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा और उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। घायल ने कहा बहुत से पुलिस कर्मियों ने उसे मारा है, वह तीन पुलिस कर्मियों को पहचानता है, जिसमें बबलू दुबे, महेश यादव और देवेंद्र रैकवार के नाम शामिल हैं। रात में ही उसके परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जबकि वह बेकसूर है।
किसी बेकसूर के साथ कोई मारपीट नहीं
वहीं इस कार्रवाई के संबंध में कोतवाली टीआई आनंद सिंह का कहना है कि हजारी की तलैया के समीप एक मैदान पर जुआ फड़ संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। जहां से एक लाख दस हजार रुपये नगद, दो बाइक, ताश पत्ती और नौ जुआरी पकड़े गए और दो जुआरी भागने में कामयाब हो गए। जिन पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा किसी बेकसूर के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है लगाए गए आरोप गलत हैं।