
Umaria: उमरिया जिले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध माना जाता है। जहां रोमांचित कर देने वाला नजारा पर्यटकों को देखने को मिला है। मामला रविवार का है, जब बीटीआर के खितौली जोन सफारी में जंगल गये पर्यटकों को खितौली जोन का मशहूर बाघ डी 1 दिखाई दिया।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को डी 1 बाघ दिखाई दिया। जहां, ठंडक पाने के लिए पहले तो इधर-उधर वह घूमता रहा, लेकिन फिर खितौली जोन के जंगल में बने तालाब में पानी में आनंद लेते हुए दिखाई दिया। इतना ही नहीं बाघ डी 1 पानी में बैठकर पानी भी पी रहा था और गर्मी दूर कर रहा था। पर्यटक बाघ के इस अंदाज को देखकर रोमांचित हो उठे। साथ ही बाघ का वीडियो भी बना लिया।
बाघ डी 1 बाघिन डॉटी का है शावक
बता दें क् बाघ डी 1 बाघिन डॉटी का शावक है। और बाघ डी 1 की उम्र लगभग 6 वर्ष है। यह बाघ धमोखर बफर और खितौली कोर एरिया में दिखाई देता है। जहां पर्यटक यह बताते हैं कि बाघ पर्यटकों देखकर आराम करने लगता है और पर्यटक फ्रेंडली भी है।