
घटनास्थल पर घंटों पड़े रहने के बाद भी 108 एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद समाजसेवी चिराग उन्हें ऑटो से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उमरिया जिले में बिजली विभाग में आउट सोर्स कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले 2 युवक हादसे का शिकार हो गए। घर वापस लौटते समय कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच 43 पर गौंटिया पेट्रोल पंप के पहले उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बारे में समाजसेवी चिराग चौरसिया ने बताया कि मुझे जैसे ही जानकारी मिली तो हम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर 2 युवक बिहोशी की हालत में पड़े हुए थे। पुष्पराज सिंह पुत्र इन्द्रभान सिंह (32) को सीपीआर दिया। लेकिन, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि जहां घटना हुई है वहां बिजली का तार भी टूटा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि उसी के कारण बाइक पेड़ से टकरा हो।
गौरतलब है कि घटनास्थल पर घंटों पड़े रहने के बाद भी 108 एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद समाजसेवी चिराग उन्हें ऑटो से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दोनों युवक विद्युत विभाग सब स्टेशन करकेली के अंतर्गत मीटर रीडर का कार्य करते थे। यदि विद्युत विभाग के Superintendence इंजीनियर चाहें तो दोनों युवकों के परिजनों को 4 4 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति रकम दे सकते हैं।