
मैथिली ठाकुर गुढ़ विधानसभा में अयोजित भागवत कथा में शमिल हुईं। करीब तीन घंटे तक मैथिली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज से भजन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
राष्ट्रीय कलाकार भजन गायिका मैथिली ठाकुर गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंची। वे शहर के राजनिवास में रुकी जहां मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उनका स्वागत किया। भजन गायिका मैथिली ठाकुर गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के बघवार में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुई और अपनी मधुर आवाज से वहां बैठे श्रोताओं को मन मुग्ध कर दिया। बता दें कि हाल ही में महिला दिवस के अवसर पर मैथिली ठाकुर का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया था।
मैथिली ठाकुर गुढ़ विधानसभा में अयोजित भागवत कथा में शमिल हुईं। इस भागवत कथा में प्रसिद्ध रावतपुरा सरकार भी उपस्थित रहे। करीब तीन घंटे तक मैथिली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज से भजन कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मानित किए जाने के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा की मुझे तो विश्वास ही नहीं होता जब मुझसे कोई पूछता है कि आपने प्रधानमंत्रीजी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने मुझे कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं।
मैथिली ने की रीवावासियों की जमकर तारीफ
मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने रीवा के लोगों की जमकर तारीफ की। मैथिली ने कहा की वह तीसरी बार रीवा आई हैं, उससे पहले वह रीवा के देवतालाब और कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में अयोजित कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं। रीवा में जो मिठास है लोगों के अंदर जो बात करने का तरीका और अपनापन है वो सबसे खास है। इसलिए मुझे रीवा आना मुझे पसंद है।